दिल्ली कैपिटल्स के 21-वर्षीय ओपनर पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद खुद को बीएमडब्ल्यू 630i M Sport गिफ्ट की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “नीचे से शुरू किया और अब हम यहां हैं!” एक तस्वीर में पृथ्वी और उनके पिता पंकज शॉ को कार के साथ पोज़ देते देखा जा सकता है।
कई क्रिकेटरों ने पृथ्वी शॉ को दी बधाई