ऑस्ट्रेलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले 14-वर्षीय टैलिन रोज़ की मां को डॉक्टरों ने बताया कि वह इस घटना में बच गया क्योंकि उसके रबड़ के सोल वाले जूतों ने अधिकांश करंट अवशोषित कर लिया। टैलिन के स्कूल जाने के दौरान बिजली एक धातुई खंभे से टकराकर उसके शरीर से गुज़री जिससे वह ज़मीन पर गिर गया।