नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के कई फैसलों ने तीखी बहस छेड़ दी है। मैच में हार्दिक पांड्या एक बार फिर फ्लॉप रहे। अब 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए शार्दुल ठाकुर के पक्ष में डंप किया जाना तय है।
हार्दिक पांड्या की 8 गेंदों पर 11 रन की पारी ने कोच रवि शास्त्री में लचीलेपन की कमी और कप्तान कोहली के ऑलराउंडर को शामिल करने पर दिखाए गए प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े किए। शार्दुल ठाकुर को चुनने का छठा गेंदबाजी विकल्प क्यों नहीं है? पांड्या के साथ टीम प्रबंधन की क्या योजना है ?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में हार्दिक पांड्या का योगदान निराशाजनक था। विराट कोहली ने उनके लिए कहा था कि नंबर 6 पर उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन हार्दिक आउट ऑफ फॉर्म दिखे।
उन्हें एक फिनिशर की भूमिका दी गई, जो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेगा और गेंदबाजों के पीछे जाएगा और जरूरत पड़ने पर जिम्मेदार पारी खेलते हुए 30-40 रन का योगदान देगा, लेकिन उनके 8 में से 11 रन और गेंदबाजी में कोई एक्शन नहीं होने से भारत को भारी झटका लगा। इसके साथ ही उनकी कंधे की चोट उबरना अगले मैच से उनका नाम मिस कर सकता है। हालांकि ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए। बल्लेबाजी में उन्होंने 13 रन बनाए, तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन दिए।
भारत को जिस चीज की सख्त जरूरत है, वह है नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने की क्षमता वाले तेज गेंदबाज की। भारत को छठे गेंदबाज की कमी खल रही है और हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने से रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ कमी साफ नजर आ रही थी। इंग्लैंड दौरे और आईपीएल 2021 के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर हार्दिक की जगह लेने के लिए सही उम्मीदवार हैं, क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।