भारतीय मौसम विभाग ने अगले 3-दिनों में महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने अगले 5-दिनों में तमिलनाडु, कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों और केरल में भारी बारिश, जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बहुत-अधिक बारिश का अनुमान जताया है, वहीं आंध्र प्रदेश और गोवा में भी कुछ दिनों में बारिश हो सकती है.
गुजरात के कुछ हिस्सों से चला गया है दक्षिण पश्चिम मानसून.