कंटेनर में छिपकर भारत से यूके पहुंचा सांप, दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में है एक

दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक माना जाने वाला एक सांप भारत से ब्रिटेन पहुंचे पत्थरों के एक कंटेनर में मिला है। जानवरों के एक अस्पताल के स्टाफ को उसे पकड़ने को बुलाया गया। बकौल अस्पताल, सांप को डब्बे में लॉक कर कमरे में रखा गया है और एक्सपर्ट द्वारा उसे ले जाने का इंतज़ार हो रहा है।
अधिकारियों ने कहा- बहुत ऐक्टिव नहीं था सांप



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

error: Content is protected !!