नेहा जैन ने अपनी नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की थी। आज वह आईएएस अधिकारी बन गई हैं। नेहा ने UPSC 2017 में AIR 14 रैंक प्राप्त की थी। उन्होंने कैंडिडेट्स को भी एग्जाम की तैयारी की सलाह दी है।
UPSC एग्जाम में अच्छी रैंक प्राप्त करना हर कैंडिडेट का सपना होता है। इसी उम्मीद के साथ हर साल इस एग्जाम को देने के लिए लाखों कैंडिडेट्स एग्जाम देते हैं, लेकिन सफलता चुनिंदा लोगों को ही मिलती है। कई बार सफलता पाने वाले कैंडिडेट्स का अनुभव भी इस परीक्षा को पास करने में महत्वपूर्ण साबित होता है। नेहा जैन का अनुभव भी कई कैंडिडेट्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दे सकता है।
नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जरूरी नहीं कि आप यूपीएसी के लिए सारा दिन पढ़ाई करें। आप सिर्फ 4-5 घंटे तक पढ़ाई करने के बाद भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। कई बार नौकरी करते हुए कैंडिडेट्स इस परीक्षा को देते हैं। ऐसे में आप वीक ऑफ पर पढ़ाई करिए और बाकि दिन रोज़ाना पढ़ाई करें। टाइम मैनेजमेंट इस परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।’
सिलेबस पूरा कैसे करें: नेहा जैन कहती हैं, ‘अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आए तो आप इंटरनेट पर जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। यहां से इस परीक्षा का सिलेबस आसानी से कवर किया जा सकता है। क्योंकि इंटरनेट पर ऐसा कुछ भी नहीं होता जो न मौजूद हो। कुछ वेबसाइट्स के बारे में पता कर लें और उन वेबससाइट्स पर मौजूद सिलेबस से लगातार कोशिश करें कि पढ़ाई पूरी की जा सके।’
नेहा जैन का परिवार मूल रूप से दिल्ली का ही रहने वाला है। नेहा की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है। नेहा ने दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान से डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने डेंटिस्ट कंसल्टेंट की नौकरी जॉइन कर ली थी। नौकरी के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी में हाथ आजमाने का फैसला किया था। उन्होंने इस बात का पता था कि इस परीक्षा के लिए कठिन परीक्षा चाहिए होगी। इसलिए उन्होंने नौकरी के साथ ही अपनी पढ़ाई जारी रखी। अपनी मेहनत और सही रणनीति के दम पर नेहा जैन ने UPSC CSE 2017 के एग्जाम में ऑल इंडिया 14 रैंक प्राप्त की थी।