भारतीय टीम के मुख्य कोच पद का आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या-क्या हैं ?

भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के आवेदक की उम्र 60-वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदक न्यूनतम 30-टेस्ट या 50-वनडे मैच खेले हों या टेस्ट खेलने वाले पूर्ण-सदस्य देश के 2 साल तक कोच रहे हों या किसी आईसीसी असोसिएट सदस्य/आईपीएल टीम/घरेलू टीम को 3 साल कोचिंग दी हो या उनके पास बीसीसीआई लेवल-3 का सर्टिफिकेशन या समकक्ष होना चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर शाम 5 बजे है



error: Content is protected !!