उद्योगपति मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में अव्वल हैं। अंबानी ($92.7 अरब नेटवर्थ) के बाद लिस्ट में गौतम अदाणी ($74.8 अरब) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ के शिव नाडर ($31 अरब) हैं। डीमार्ट के राधाकृष्ण दमाणी ($29.4 अरब) चौथे, सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला ($19 अरब) पांचवें और लक्ष्मी मित्तल ($18.8 अरब) लिस्ट में छठे स्थान पर हैं।