यूरो 2020 चैंपियन इटली या क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पुर्तगाल फीफा विश्व कप 2022 में नहीं पहुंच पाएगा। यूरोपीयन प्ले-ऑफ सेमीफाइनल में पुर्तगाल का सामना तुर्की से होगा जबकि इटली का सामना नॉर्थ मैसेडोनिया से होगा और दोनों मैच के विजेता विश्व कप में क्वॉलिफाई करने के लिए मैच खेलेंगे। पुर्तगाल और इटली पहला मैच हारने पर क्वॉलिफाई नहीं कर सकेंगे।