T20 वर्ल्डकप में हार के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया में लिखी ये बड़ी बात…

नई दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रियाटरमेंट ले लिया है। पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने वाले उस्मान शिनवारी ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को छोड़ने के पीछे अहम वजह बताई है। उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी दी है। उस्मान पिछले कई सालों से चोट से परेशान थे।

उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा, ‘मैं फिजियो जावेद मुगल का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं क्रिकेट में वापसी कर पाया हूं और अब फिट हूं। मैं डॉक्टर्स और फिजियो की सलाह से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। जिससे मैं ज्यादा ध्यान छोटे फॉर्मेट पर लगा सकूं।’
उस्मान शिनवारी ने चोट के कारण ज्यादा दिन मैदान से दूर ही रहे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है। दो साल पहले श्रीलंका के खिलाफ उस्मान ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद वह पाकिस्तान की जर्सी में नजर नहीं आए। पाकिस्तान के लिए उस्मान ने 17 वनडे, 16 टी20 और 1 टेस्ट मैच खेला है।



error: Content is protected !!