संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अमर सुल्तानिया

जांजगीर-चाम्पा. संविधान दिवस के अवसर पर आदर्श शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया एवं विशिष्ट अतिथि छतराम देवांगन शिक्षक, सत्यम चन्द्रा जेल अधीक्षक, छत्रपाल चन्द्रा सीएफ, जितेन्द्र चन्द्रा पैरा कमांडो, डोरेश साहू भारतीय सैनिक, सुनील पाण्डेय उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतमाता की पूजा तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर, पुष्पमाला चढ़ाकर नारियल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुल्तानिया ने कहा कि हमारा संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा हैं। यहां श्री सुल्तानिया ने कहा कि हम सभी को गीता की तरह संविधान का भी सम्मान करना चाहिए एवं हर व्यक्ति को संविधान का पालन करना चाहिए। साथ ही, विद्यार्थियो के बीच इस प्रकार के आयोजन से व्यक्तित्व विकास एवं शारीरिक विकास होता हैं, कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाएं निखरकर कर सामने आती हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चो का आत्मविश्वास बढ़ता उनमें उत्साह, आत्मनिर्भरता आती हैं एवं बच्चो का सर्वांगिन विकास होता हैं, कार्यक्रम के आयोजन पर विद्यालय के सभी शिक्षको को एवं बच्चो को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी बच्चों को चाकलेट खिलाकर मुंह मिठा कराया गया।
आदर्श शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरीत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, खोखो, कबड्डी, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, गुब्बारा फुलाना, मोमबत्ती प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण डी.डी. पड़वार प्राचार्य, डी.पी. साहू, अक्षय चन्द्रा, उतरी पटेल, दिलीप चन्द्रा, अशोक महंत, लकेश्वर चन्द्रा, रवि चन्द्रा, राहुल चन्द्राकर, आलोक चन्द्रा, ओमप्रकाश चन्द्रा, डालेश्वर चन्द्रा, अमरनाथ मिलन एवं सहयोगकर्ता देवेन्द्र चन्द्रा संदिप साहू सुशील चन्द्रा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हितेश साहू, डिगेश मनहर, अनुराग केशरवानी, लखन कुर्रे, दिपक दिवाकर, निखिल कश्यप, निकेश, विकास, सुनील, शाहिद, खगेश साहू, राहुल कश्यप सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!