संविधान की थीम पर बना असम के वकील की शादी का कार्ड हुआ वायरल

संविधान की थीम पर बना असम के एक वकील की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कार्ड में बने न्याय के तराज़ू के एक तरफ दूल्हे और दूसरी तरफ दुल्हन का नाम लिखा है। कार्ड पर लिखा है, “भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत शादी करने का अधिकार जीवन के अधिकार का एक अंश है।”
वकील ने कार्ड डिज़ाइन करने में ली दोस्त की मदद



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में भाजपा के जितेश शर्मा बने उपाध्यक्ष, जीत के बाद निकाली रैली, मंदिर में परिवार सहित टेका मत्था

error: Content is protected !!