हरीश साहू
जांजगीर-बलौदा. ठेकेदार से पैसा लेकर लौट रहे युवक से लूट की घटना हुई है और बदमाशों ने उससे मारपीट की. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और संदेहियों से पूछताछ कर रही है.
मामला बलौदा थाना के ग्राम अवराईकला और सरखो के बीच चुनुबन गांव की घटना है. बलौदा पुलिस के अनुसार, मनोहर कुमार सूर्यवंसी निवासी ग्राम सरखो, जो अपने जीजा पनेस्वर पाटले के घर ग्राम जर्वे आया था. ग्राम जर्वे में महेंद्र पाटले, जो ठेकेदार है, उससे अपना हिसाब करवा कर मनोहर, नगदी 10000 रु लिया और अपने जीजा पनेस्वर पाटले को घर सरखो छुड़वाने के कहा, तब उसके जीजा पनेस्वर पाटले ने उसे अपने एक परिचरत के युवक शिवा दास को बोला कि उसे सरखो छोड़ दो तब मनोहर कुमार और शिवा दास दोनों अपने साधन से जर्वे से अवराईकला के मार्ग से होते हुवे सरखो जाने के लिए निकले ये लोग दोनों बातचीत करते जा रहे थे कि उसलापुर चुनुबन के पास कुछ लड़के इसकी गाड़ी रूकवाकर जबरदस्ती करने लगे इन्होंने इसका विरोध किया, तब इन लोगो ने इसके साथ मार पीट की.
मनोहर के पास रखे नगदी 10 हजार को लूट लिए तभी जो उसके साथ था, उसने मोबाइल निकल कर वहां पर रखे मोटर साईकिल की फोटो खींचने चाहा, तब उसका मोबाइल भी वहां पर तोड़ दिया, तब किसी भी तरह ये लोग वहां से भागे और सरखो पहुचे सरखो पहुचने के बाद मनोहर कुमार सूर्यवंसी ने अपने घर से अपने जीजी पनेस्वर पाटले, जो ग्राम जर्वे में रहता है उसे घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही उसके जीजा, ग्राम सरखो पहुचा, तब मनोहर व शिवा ने घटना के विषय मे उसे बताया. घटना की जानकारी होने के बाद पनेस्वर पाटले गांव के शिवा दास को अपने साथ ग्राम जर्वे ले जा रहा था. घटना स्थल से थोड़ी दूर में फिर भीड़ दिखी, तब शिवा दास ने पहले हुई घटना में जिसने मारपीट की थी, उसे पहचान लिया तो फिर उन लोग शिवा दास के साथ मारपीट करने लगे. किसी भी तरह शिवा दास व पनेस्वर पाटले, वहाँ से निकले और अपने गांव जर्वे पहुचे, तब मनोहर कुमार सर्यवंसी बलौदा थाना पहुचा और अपने साथ हुवे घटना को बलौदा पुलिस को बताया. इसी बीच शिवा दास भी वहाँ पहुचा और दोनो के साथ हुए घटना को देखते हुवे बलौदा पुलिस ने टीम बनाकर घटना स्थल चुनुबन, उसलापुर पहुची, तब वहां कोई नही था.
शिवा ने पहले ही घटना स्थल में एक गाड़ी का नंबर देख लिया था, उसी की तलाश करते पुलिस छट्ठी हो रहे घर मे पहुची, तब वहां उसी गाड़ी को देखा और पुलिस ने उसी गाड़ी के आधार पर पूछताछ की. यहां उक्त वाहन को जप्ती बना कर लगभग 6 संदेहियों को हिरासत में लिया और बलौदा थाना ले आये, जहाँ पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है.