मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के नए वैरिंएट पर जताई चिंता, महात्मा फुले पुरस्कार को छत्तीसगढ़ का सम्मान बताया, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ये कहा… पढ़िए…

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर लौट आए हैं। सीएम को आज पुणे में महात्मा फुले सम्मान दिया गया है। इस पर ​बोलते हुए सीएम ने कहा कि यह एक बड़ा सम्मान है, बड़े-बड़े लोगों को यह पुरस्कार मिला है। यह सम्मान सही मायने में छत्तीसगढ़ को मिला है। सीएम ने कोविड के नए वेरिएंट पर भी चिंता जताई है और कहा है कि केंद्र को पहली और दूसरी लहर के बाद सबक लेना चाहिए। अंतराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही रोकनी चाहिए।
यूपी में चुनावी सभाओं को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी में 3 बड़ी सभाएं प्रियंका गांधी वाड्रा ने की है. यूपी की जनता परिवर्तन चाह रही है, वहीं सीएम ने राजभाषा दिवस पर छ्त्तीसगढ़वासियों को बधाई भी दी है।
इनके अलावा सीएम ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव समिति की मीटिंग के बाद सूची जारी की जाएगी। नगरीय निकाय के प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी होगी।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में मिला अकलतरा के कन्या मिडिल स्कूल का चपरासी... उसने उतार दिया था कपड़ा, वीडियो वायरल...

error: Content is protected !!