मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कहा है कि भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच हालिया टेस्ट में मयंक अग्रवाल के अपने घुटनों के बल पर फील्डिंग करना ‘निश्चित रूप से गलत नहीं था।’ बकौल एमसीसी, हाल के वर्षों में यह अपेक्षाकृत सामान्य हो गया है और यदि गेंद फेंकने के बाद फील्डर उठता/घुटने पर बैठता है तो यह कानून का उल्लंघन होगा।
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा.