गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए जोकर मैलवेयर वाले कम-से-कम 7 एंड्रॉयड ऐप्स…

जोकर मैलवेयर का पता चलने के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से कम-से-कम 7 एंड्रॉयड ऐप्स हटा दिए हैं। ये ऐप्स हैं- नॉअ क्यूआरकोड स्कैन, इमोजी-वन कीबोर्ड, बैटरी चार्जिंग एनिमेशन बैटरी वॉलपेपर, डैज़लिंग कीबोर्ड, वॉल्यूम बूस्टर लाउडर साउंड इक्वलाइज़र, सुपर-हीरो इफेक्ट और क्लासिक इमोजी कीबोर्ड। कैस्परस्की के मैलवेयर एनालिस्ट तात्याना शिश्कोवा की चेतावनी के बाद ऐप्स को हटाया गया।
नॉअ क्यूआरकोड स्कैन 10,000 से अधिक बार इंस्टॉल हो चुका है



इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

error: Content is protected !!