विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का जांजगीर-चांपा जिला भ्रमण कार्यक्रम, 28 से 29 नवम्बर तक जिले के प्रवास पर रहेंगे, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत 28 से 29 नवम्बर तक जिले के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. मंहत के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रविवार 28 नवम्बर को बिलासपुर से प्रस्थान कर (व्हाया-अकलतरा) रात्रि 10 बजे सारागांव पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
वे ‌अगले दिन सोमवार 29 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे सारागांव से प्रस्थान कर 11.45 बजे आमनदुला में आयोजित छत्तीसगढ़ आदिवासी सवरा समाज के महासभा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 1 बजे ग्राम कमलीडीह में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2.30 बजे जांजगीर के और सायं 4.30 बजे ग्राम सुंदरेली के स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। डॉ महंत, सायं 5 बजे रायगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।



error: Content is protected !!