धौलपुर. धौलपुर जिले के सैपऊ इलाके में सरकारी स्कूल में अपने से आधी उम्र की सहकर्मी महिला शिक्षक से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक महेशचंद मीणा को विभाग के उच्च अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है, वहीं कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरस्टमे जेल भेज दिया है.
47 साल के आरोपी शिक्षक महेशचंद ने 18 दिन पहले स्कूल में 23 वर्षीय अपनी सहकर्मी शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की थी. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.