जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने किराना व्यवसायी के घर में घुसकर लूटपाट की नीयत से बेटे पर हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले का दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. हमले की पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हुई थी, जिसके बाद लोगों ने चक्काजाम कर दिया था.
दरअसल, बनाहिल गांव में एक दिन पहले किराना व्यवसायी के घर में 2 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही दोनों बदमाश, किराना व्यवसायी के बेटे राजेश साहू पर हमला कर दिया था. हमले से राजेश साहू के सिर पर चोट आई थी.
घटना सीसी टीवी में कैद हुई थी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए थे और सड़क पर उतरकर 4 घण्टे चक्काजाम किया था. इसके बाद पुलिस द्वारा बदमाशों को जल्द पकड़ने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था. इधर, आज पुलिस ने एक आरोपी गोविंदा टण्डन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं फरार आरोपी दुर्गेश पाटले की तलाश कर रही है. दोनों आरोपी नरियरा गांव के रहने वाले हैं.
मुलमुला थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि ये दोनों बदमाश के खिलाफ थाने में पहले से मामला दर्ज है. इन आरोपियों ने कुछ दिनों पहले नरियरा के व्यवसायी के घर में भी पहुंचकर चोरी की कोशिश की थी. यहां भी ये बदमाश, सीसी टीवी में कैद हुए थे. साथ ही, इन बदमाशों ने पामगढ़ में भी बाइक की चोरी की थी. टीआई का कहना है कि फरार आरोपी दुर्गेश पाटले की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है. जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.