परिवहन विभाग के द्वारा शुरू की गई ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’, 8 सौ से अधिक वाहनों की मिलेगी पेनाल्टी राशि में छूट

जांजगीर-चाम्पा. जिले में परिवहन विभाग के द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की सुविधा वाहन मालिकों को दी जा रही है, जिसके तहत पेनाल्टी माफ की जाएगी. जिले में 8 सौ से अधिक वाहन है, जिन पर परिवहन शुल्क 5 करोड़ की राशि बकाया है. इसमें 2013 से 2018 तक बकाया को लेकर परिवहन विभाग द्वारा पेनाल्टी लगाई गई है.
हालांकि, अब ऐसे वाहन मालिकों को वन टाइम सेटलमेंट के तहत राशि जमा करने की सुविधा दी जा रही है और उनकी पेनाल्टी की राशि माफ की जा रही है.
जिला परिवहन अधिकारी आनन्द शर्मा के मुताबिक, वाहन मालिकों को इससे काफी लाभ होगा. पेनाल्टी की बड़ी राशि की छूट मिल जाएगी.



error: Content is protected !!