दक्षिण अफ्रीकी उपन्यासकार डेमन गलगट ने ‘द प्रॉमिस’ के लिए जीता 2021 बुकर प्राइज़

दक्षिण अफ्रीकी उपन्यासकार डेमन गलगट ने अपने उपन्यास ‘द प्रॉमिस’ के लिए बुकर पुरस्कार व £50,000 (₹50 लाख) का इनाम जीता है। डेमन ने पुरस्कार जीतने पर कहा कि वह इसके लिए बेहद आभारी हैं। गौरतलब है कि 2003 व 2010 में भी उनके उपन्यासों के लिए उन्हें बुकर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि रहे मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, 321 लोगों ने शिविर का उठाया लाभ, निःशुल्क दवाई का किया गया वितरण, जपं अध्यक्ष ने आयुर्वेदिक दवाई अपनाने की अपील

error: Content is protected !!