दक्षिण अफ्रीकी उपन्यासकार डेमन गलगट ने ‘द प्रॉमिस’ के लिए जीता 2021 बुकर प्राइज़

दक्षिण अफ्रीकी उपन्यासकार डेमन गलगट ने अपने उपन्यास ‘द प्रॉमिस’ के लिए बुकर पुरस्कार व £50,000 (₹50 लाख) का इनाम जीता है। डेमन ने पुरस्कार जीतने पर कहा कि वह इसके लिए बेहद आभारी हैं। गौरतलब है कि 2003 व 2010 में भी उनके उपन्यासों के लिए उन्हें बुकर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।



इसे भी पढ़े -  CG BIG NEWS : शराब घोटाले मामले में बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई... देखिए निलंबन की पूरी सूची...

error: Content is protected !!