खास खबर : हिंदुस्तान के इस राज्य में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज पेयर, टूटेगा यूरोप के ब्रिज का मौजूदा रिकॉर्ड… जानिए…

भारतीय रेलवे मणिपुर में दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज पेयर का निर्माण कर रहा है जिसकी ऊंचाई 141 मीटर होगी और यह यूरोप के माला रिजेका वायडक्ट के मौजूदा रिकॉर्ड (139 मीटर) को तोड़ देगा.
अधिकारियों के मुताबिक, इस ब्रिज के पूरे होने के बाद 111 किलोमीटर की दूरी 2-2.5 घंटे में पूरी हो जाएगी, जिसमें अभी 10-12 घंटे लगते हैं.



error: Content is protected !!