नवागढ़ ब्लॉक कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा में शामिल हुए प्रदेश सचिव इंजी. रवि पाण्डेय, कहा, ‘देश में बढ़ती महंगाई, ग़रीबों की कमर तोड़ने वाली है’

जांजगीर-चाम्पा. देश में बढ़ती महंगाई, ग़रीबों की कमर तोड़ने वाली है. यदि जल्द से जल्द केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगाएगी तो गरीबी से उबरना आम लोगों के लिए दुष्कर हो जाएगा. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने ग्राम ठाकुरदिया में सभा को सम्बोधित करते हुए कही.
ज्ञात हो कि देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में जनजागरण पदयात्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के कांग्रेसजन द्वारा नवागढ़ से ग्राम ठाकुरदिया तक की गई. यहां सर्वप्रथम नवागढ़ में अतिथियों के द्वारा लिंगेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के बाद पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के तैलचित्र पर उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात पदयात्रा प्रारम्भ हुआ. कांग्रेसजन द्वारा 5 किलोमीटर की पदयात्रा के पश्चात ठाकुरदिया में सभा के रूप में परिवर्तित हो गई.
कार्यक्रम को अनुसूचित जाति के प्रदेश संयोजक सरोज सारथी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योतिकिशन कश्यप में भी सम्बोधित किया. पदयात्रा के संयोजक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के अध्यक्ष शत्रुहन दास महंत ने आभार व्यक्त किया.
पदयात्रा कार्यक्रम में नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुनेश्वर केशरवानी, नारायण खंडेलिया, नगर अध्यक्ष संतोष साहू, गोविंद केशरवानी, चंद्रकांत साहू, दुखु साहू, मुकेश केडिया, जिला सचिव राकेश कहरा, महिला कांग्रेस की महासचिव माधुरी आदित्य, सीता साहू, सरपंच सीमा श्रीकांत, जितेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष अनिल गोंड, पार्षद वाजिद मोहम्मद, भूपेंद्र साहू, रामनिवास पाण्डेय, रोहित यादव, अजित बंजारे, बालकृष्ण यादव, शाहरुख खान, तेरस साहू, अमरनाथ कश्यप, गणेश कश्यप, चंदन कश्यप, किशन बघेल, राजेश्वर साहू, रिखीराम कहरा, सनत आदित्य,सहनदास मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.



error: Content is protected !!