राष्ट्रपति भवन में सोमवार को पद्म पुरस्कार समारोह में दिवंगत नेता सुषमा स्वराज, जॉर्ज फर्नांडिस और अरुण जेटली को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को पुरस्कार सौंपा, जबकि जेटली की पत्नी संगीता जेटली ने उनका पुरस्कार लिया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद थे।