इन सेलिब्रिटीज के बच्‍चों के नाम हैं अनोखे, न्यू पेरेंट्स ले सकते हैं आइडिया…

क्‍या आप जल्‍द ही पेरेंट्स बनने वालें है ? क्‍या आप भी अपने बच्‍चे के लिए कोई प्‍यारा और अनोखा सा नाम तलाश रहें ? जाहिर है, हर माता-पिता अपने बच्‍चे के लिए ऐसा नाम तलाशते हैं, जो उसकी पर्सनालिटी को और भी प्रभावशाली बनाए और वैसा नाम लोगों ने पहली बार ही सुना हो।
अनुष्‍का शर्मा विराट कोहली की बेटी का नाम
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्‍टन विराट कोहली और बॉलीवुड की होनहार एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा भी कुछ समय पहले ही बेटी के पेरेंट्स बने हैं। उन्‍होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। यह नाम विराट और अनुष्‍का के नाम से मिलता-जुलता है। मगर इसका अर्थ भी बेहद प्‍यारा है। वामिका का मतलब होता है देवी दुर्गा।
कपिल शर्मा के बेटे का नाम
कॉमिडी किंग कपिल शर्मा कुछ दिन पहले ही दोबारा पिता बने हैं। उन्‍हें पहले ही बेटी का पिता बनने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हो चुका है और अब उन्‍हें पुत्ररत्‍न की प्राप्ति हुई है। कपिल ने अब तक अपने बेटे की तस्‍वीर और उसका नाम सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया, मगर कपिल एक फैन द्वारा बेटे का नाम पूछने पर उन्‍होंने बताया कि बेटे का नाम ‘त्रिशान’ है। आपको बता दें कि त्रिशान का मतलब ‘स्‍टार’ होता है।
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी का नाम
देवी दुर्गा के नाम पर ही एक्‍ट्रेस सोहा अली खान पटौदी और एक्‍टर कुणाल खेमू ने भी अपनी बेटी का नाम रखा है। उनकी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू है। इनाया का मतलब होता है ‘अल्‍लाह का तोहफा’ और नौमी का अर्थ होता है नवरात्र का नवां दिन। इस तरह देखा जाए तो बेटी का यह नाम भी रखा जा सकता है।
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के बेटे का नाम
आरव का अर्थ होता है ‘ज्ञान का राजा’ और यही नाम दिया है टीवी की मशहूर एक्‍ट्रेस अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने अपनी पहली संतान को। आपको बता दें कि 9 फरवरी को ही अनीता और रोहित को पुत्ररत्‍न की प्राप्ति हुई है। बेटे के जन्‍म के बाद से दोनों ही बेहद खुश हैं।
करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे का नाम
तैमूर लंग, इतिहास के पन्‍नों पर यह नाम काफी चर्चित है। चौदहवी शताब्‍दी के शासक तैमूर का राज्‍य एशिया से लेकर भारत तक फैला था। तैमूर को आज भी एक क्रूर और हत्‍यारे शासक के तौर पर जाना जाता है। मगर इस नाम का वास्‍तविक अर्थ ‘मजबूत’ और बहादुर होता है। इस अर्थ के आधार पर करीना और सैफ ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था। मीडिया में इस नाम को लेकर बहुत चर्चा हुई थी, मगर आज तैमूर बॉलीवुड के सबसे फेमस स्‍टार किड बन चुके हैं।
नेहा धुपिया की बेटी का नाम
पंजाबी भाषा में कहे जाना वाला ‘रब्‍बा मेहर करे’ वाक्‍य काफी फेमस है। इस वाक्‍य से ही नेहा धुपिया और अंगद बेदी ने अपनी बेटी मेहर धुपिया बेदी का नाम चुना था। आपको बता दें कि मेहर का मतलब महरबानी होता है। आप भी अपनी बेटी का यह नाम रख सकते हैं।
शिल्‍पा शेट्टी की बेटी का नाम
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को वर्ष 2020 में सेरोगेसी की मदद से एक बार फिर पेरेंट्स बनने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ। इस बार उनके घर में एक नन्‍ही परी आई, जिसका नाम समिशा रखा गया। अपनी बेटी के नाम का अर्थ समझाते हुए शिल्‍पा ने एक पोस्‍ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्‍होंने लिखा था, ‘ संस्कृत में सा का मतलब ‘पास होना’ होता है और मिशा रशियन रशियन शब्‍द है जिसका अर्थ ‘भगवान जैसा कोई’ होता है।” यानी समिशा का अर्थ है भगवान जैसा कोई, जो पास में है।
हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम
हिंदू धर्म के चर्चित ऋषि अगस्त्य के नाम पर इंडियन टीम के होनहार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे का नाम रखा है। हार्दिक की तरह ही उनका बेटा भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है। वैसे अगस्त्य एक तारे का नाम भी है।
श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी के बेटे का नाम
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी भी बीते दिनों दादा बने हैं। श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी को पुत्ररत्‍न की प्राप्ति हुई है। जिसका नाम पृथ्‍वी अंबानी रखा गया है। आपको बता दें यह नाम आकाश का विलोम शब्‍द है। आप भी इस तरह से अपने और अपने बच्‍चे के नाम का कॉम्बिनेशन तलाश सकते हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।



इसे भी पढ़े -  Petrol Pump Earning - भारत में पेट्रोल पंप खोलने का कितना है खर्चा, 1 लीटर पेट्रोल बिकने पर कितना मिलता है कमीशन

error: Content is protected !!