जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के पिपरा गांव में सरकारी जमीन पर बेजाकब्जा कर बनाए घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया और झूमाझटकी भी हुई. हालांकि, बाद में प्रशासन ने घरों पर बुलडोजर चला ही दिया और कुछ ही वक्त में घरों को जमींदोज कर दिया.
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही पुलिस बल मौजूद थे. दूसरी ओर बेजाकब्जा कर घर बनाने वाले लोगों ने कहा है कि कार्रवाई के पहले सूचना नहीं दी गई थी. वे गरीब हैं और जैसे-तैसे काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं, फिर भी अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई है.