जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के सिवनी गांव में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान यानी आरसेटी द्वारा खाद बनाने के लिए 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां ट्रेनिंग ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा दी जा रही है और 7 दिनों के प्रशिक्षण में महिलाओं को खाद बनाने की पूरी जानकारी दी जा रही है, जिसे महिलाओं के द्वारा घर पर भी दोहराया जा रहा है.
ट्रेनर दीनदयाल यादव का कहना है कि जिले के गोठानों में जैविक खाद बनाई जा रही है. ऐसे में महिला समूह को खाद बनाने की जानकारी मिलने से वे गोठान में भी बेहतर तरीके से खाद बना सकते हैं.
महिलाओं का कहना है कि खाद बनाने की ट्रेनिंग मिलने से आगे रोजगार मिलने की अधिक सम्भावना है, इसलिए वे ट्रेनिंग भी ले रही हैं.