पूरी तरह से 3डी-प्रिंटेड आंख लगवाने वाला ‘दुनिया का पहला’ व्यक्ति बना ब्रिटेन का इंजीनियर

लंदन (यूके) के मूरफील्ड्स आई हॉस्पिटल के मुताबिक, स्टीव वर्ज़े नामक इंजीनियर पूरी तरह 3डी-प्रिंटेड आंख लगवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। इसमें आंख एक्रिलिक कृत्रिम आंख के मुकाबले ज़्यादा असली लगती है और उसे 2-3 हफ्तों में बनाकर तैयार किया जा सकता है। वर्ज़े ने कहा, “मुझे 20-साल की उम्र से कृत्रिम आंख की ज़रूरत थी।”



इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

error: Content is protected !!