लंदन (यूके) के मूरफील्ड्स आई हॉस्पिटल के मुताबिक, स्टीव वर्ज़े नामक इंजीनियर पूरी तरह 3डी-प्रिंटेड आंख लगवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। इसमें आंख एक्रिलिक कृत्रिम आंख के मुकाबले ज़्यादा असली लगती है और उसे 2-3 हफ्तों में बनाकर तैयार किया जा सकता है। वर्ज़े ने कहा, “मुझे 20-साल की उम्र से कृत्रिम आंख की ज़रूरत थी।”