कौन थीं रानी कमलापति, जिनके नाम पर रखा गया है एमपी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम ?

भोपाल (मध्य प्रदेश) के पुनर्विकसित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम 18वीं सदी की गोंड रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया, “कमलापति गोंड समाज का गौरव व अंतिम हिंदू रानी थी। अफगान सेनापति दोस्त मोहम्मद ने उनका राज्य धोखे से हड़प लिया था…रानी ने विजय असंभव लगने के बाद जल जौहर किया था।”
पीएम मोदी सोमवार को इस पुनर्विकसित स्टेशन का उद्घाटन करेंगे
स्टेशन के पुनर्विकास पर ₹100 करोड़ खर्च किए गए



error: Content is protected !!