जांजगीर-चाम्पा. पेट्रोल एवं डीजल में वेट टैक्स घटाने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा अकलतरा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के शास्त्री चौक में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधि प्रकोष्ठ संयोजक मनोज मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनता को राहत देने के उद्देश्य से पेट्रोल एवं डीजल के दाम में केंद्र सरकार के हिस्से का टैक्स घटाकर जनता को राहत देने का कार्य किया गया भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल केडिया ने इस पहल के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया.
भाजयुमो जिला प्रशिक्षण प्रमुख पुरुषोत्तम नामदेव ने बताया कि लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से पेट्रोल डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा था केंद्र सरकार ने जनता के प्रति संवेदनशीलता बररते हुए एक्साइज ड्यूटी को कम किया है.
युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष पिंटू बरेठ ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राज्य सरकार को गहरी निद्रा से जगाकर पेट्रोल एवं डीजल में वेट टैक्स हटाने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा अकलतरा नगर मंडल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया युवा मोर्चा नगर मंडल महामंत्री कान्हा अग्रवाल सूर्यकांत नामदेव ने बताया कि यदि राज्य सरकार इस विरोध प्रदर्शन से नहीं जागती तो युवा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल दुबे, नंद चौधरी, रोहित सारथी, उमाकांत भारते, संजय सोनवानी ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज राय, समारू श्रीवास, आयुष शर्मा, बसंत वादयक, उमंग यादव, आनंद दिवाकर, केदार अहीर,अजय साहू एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.