55 साल पहले रीता फरिया ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब, आज कहां हैं भारत की ये विश्व सुंदरियां

दुन‍ियाभर में तीन सबसे अहम अंतराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोग‍िताएं हैं- मिस यून‍िवर्स, मिस वर्ल्ड और फिर मिस अर्थ. तीनों ही प्रतियोग‍िताओं में भारत ने अपनी दावेदारी दिखाई और जीत का सहरा भी पहना है. 55 साल पहले 1966 में रीता फार‍िया किसी इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट को जीतने वाली पहली भारतीय थीं. वे मिस वर्ल्ड बनने वाली पहली भारतीय मह‍िला थीं. आज 55 साल बाद व‍िश्वसुंदरी बनने की इन तीनों प्रतियोग‍िताओं में 10 भारतीयों ने अपना नाम दर्ज कर पूरी दुन‍िया में भारत का नाम रोशन कर दिया है. आइए जानें ये सभी ब्यूटी क्वींस आज कहां हैं.



मिस यून‍िवर्स का ताज 21 साल बाद वापस भारत आ गया है. हरनाज कौर संधू ने मिस यून‍िवर्स के इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोग‍िता में तीसरी बार भारत का परचम लहराया है. मिस यून‍िवर्स का ताज पहनने से पहले ही हरनाज ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री कर चुकी हैं. वे दो पंजाबी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

रीता फार‍िया

रीता फार‍िया ने सबसे पहले मिस बॉम्बे क्राउन जीता था. इसके बाद उन्होंने फेमिना मिस इंड‍िया कॉन्टेस्ट में भाग लिया लेक‍िन यह ताज यास्मीन दाजी के सिर सजा. 1966 में रीता ने मिस वर्ल्ड में भाग लिया और जीत गईं. रीता सौंदर्य के अंतराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम दर्ज करवाने वाली पहली भारतीय मह‍िला हैं. वे एक फिज‍िशयन भी हैं. 1971 में रीता ने एंडोक्राइनोलॉज‍िस्ट David Powell से शादी कर ली. दो बेट‍ियां Dierdre और Ann Marie केजन्म के बाद रीता पर‍िवार के साथ डबल‍िन (Ireland) श‍िफ्ट हो गईं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

ऐश्वर्या राय 

हुस्न की मल्ल‍िका ऐश्वर्या राय और सुष्म‍िता सेन ने एक ही साल में दो अंतराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट्स के जीत का ताज भारत के नाम किया था. ऐश्वर्या राय 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद ही उनके पास बॉलीवुड के ऑफर्स आने शुरु हो गए. ऐश्वर्या ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2007 में ऐश्वर्या ने अभ‍िषेक बच्चन से शादी कर ली. शादी के बाद ऐश्वर्या ने कम फिल्में की, हालांक‍ि बड़े पर्दे पर उनकी सक्र‍ियता आज भी है. ऐश्वर्या मण‍ि रत्नम की अपकमिंग फिल्म Ponniyin Selvan में नजर आने वाली हैं.

डायना हेडन 

डायना हेडन ने 1997 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता था. मिस वर्ल्ड बनने के बाद डायना ने फिल्मों की ओर रुख किया, लेक‍िन यहां पहचान बनाने में नाकामयाब हुईं. वे बिग बॉस 2 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. डायना ने 2013 में लॉस वेगस के कंट्री क्लब में अमेर‍िकन बिजनेसमैन Collin Dick से शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं. डायना अब कैमरे से दूर हैं अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

युक्ता मुखी 

युक्ता मुखी ने 1999 में मिस वर्ल्ड का ख‍िताब अपने नाम किया था. मिस वर्ल्ड बनने के बाद युक्ता ने फिल्मों में किस्मत आजमाई लेक‍िन उन्हें यहां सफलता नहीं मिली. युक्ता ने 2008 में न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन Prince Tuli से शादी रचाई थी. लेक‍िन यह शादी ट‍िक नहीं पाई और 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया. उन्हें 2019 में फिल्म गुड न्यूज में देखा गया था. इस बात से इतना तो क्ल‍ियर है कि युक्ता पर्दे पर अपनी सक्र‍ियता को बरकरार रख रही हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

प्र‍ियंका चोपड़ा 

ग्लोबल आइकन बन चुकीं एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का टाइटल जीता था. मिस वर्ल्ड बनने के बाद वे फिल्मों में आईं और यहां भी अपनी प्रतिभा से सभी के दिल में जगह बनाई. अब वे हॉलीवुड में झंडे गाड़ रही हैं.

मानुषी छ‍िल्लर 

मानुषी छ‍िल्लर ने 2017 में मिस वर्ल्ड का ख‍िताब जीता था. ख‍िताब जीतने के बाद मानुषी कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. जल्द ही मानुषी ‘पृथ्वीराज’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. अपनी पहली फिल्म में ही मानुषी सुपरस्टार अक्षय कुमार संग काम कर रही हैं.

सुष्मिता सेन 

मिस यून‍िवर्स का ख‍िताब जीतने वाली पहली भारतीय मह‍िला और कोई नहीं बल्क‍ि सुष्म‍िता सेन थीं. उन्होंने 1994 में यह ताज जीत भारत का नाम इत‍िहास में रच दिया था. इसी साल ऐश्वर्या ने भी मिस वर्ल्ड का ख‍िताब जीता था. 1994 में जीत का यह दिन देश के लिए दोहरी खुशी लेकर आया था. मिस यून‍िवर्स बनने के बाद सुष्म‍िता के पास फिल्मों की लाइन लग गई. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और आज भी कैमरे पर एक्ट‍िव हैं. जल्द ही सुष्म‍िता सेन की वेब सीरीज आर्या 2 आने वाली है.

लारा दत्ता 

लारा दत्ता मिस यून‍िवर्स का टाइटल जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं. उन्होंने साल 2000 में देश को इस गर्व का हकदार बनाया था. मिस यून‍िवर्स बनने के बाद लारा ने फिल्मों में हाथ आजमाया और काफी हद तक कामयाब भी रहीं. उन्होंने टेन‍िस स्टार महेश भूपत‍ि से शादी की है. लारा की कुछ समय पहले रिलीज फिल्म बेल बॉटम में इंद‍िरा गांधी के रोल में देखा गय था. हाल ही में उनका वेब शो ह‍िकप्स एंड हूकप्स रिलीज हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

न‍िकोल फार‍िया 

इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस अर्थ का ख‍िताब आज तक सिर्फ एक भारतीय निकोल फार‍िया के नाम है. निकोल ने 2010 में मिस अर्थ का ख‍िताब जीता था. वे एक इंड‍ियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं. मिस अर्थ का ताज पहनने के बाद न‍िकोल ने शो ब‍िजनेस में एंट्री की. वे फिल्म यार‍ियां में नजर आई थीं. पिछले साल जनवरी 2020 में न‍िकोल ने रोहन पवार से शादी रख ली.

error: Content is protected !!