इंडिया टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के घर आया नन्हा मेहमान, वाइफ ने दिया बेटे को जन्म, देखिए तस्वीर…

नई दिल्ली. इंडिया टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान दूसरी बार पिता बने हैं। पत्नी सफा बैग ने बेटे को जन्म दिया है। नन्हा मेहमान के घर आने की जानकारी इरफान ने ट्वीट कर दी है। बताया कि वे दूसरी बार पिता बने हैं।



तस्वीर साझा करते हुए बच्चे के नाम का भी खुलासा किया। इरफान ने बच्चे की पहली तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “सफा और मैं बेटा सुलेमान खान का स्वागत करते हैं।

बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं. आशीर्वाद। ” बता दें कि इरफान और सफा के बड़े बेटे का नाम इमरान खान पठान है, जिसका जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था।

error: Content is protected !!