हाल ही में गरिमा गोयल ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो का टाइटल था Living Like DAYA BHABHI For 24 Hours Challenge. इस वीडियो में उन्होंने दयाबेन की मिमिक्री की थी. वो बिल्कुल दयाबेन की तरह तैयार हुईं. मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल तक सब सेम था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का पॉपुलर शो है. शो का हर कैरेक्टर अपने आप में एक अलग पहचान रखता है. शो के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर में से एक दिशा वकानी का दयाबेन का रोल है. हालांकि, पिछले 3-4 साल से दिशा शो से गायब है. वो 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं, जिसके बाद वो वापस शो में नहीं लौटी. दयाबेन के फैंस उन्हें शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इसी बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है.
गरिमा ने की दयाबेन की मिमिक्री
इस वीडियो में एक्ट्रेस गरिमा गोयल दिशा वकानी की मिमिक्री करती दिख रही हैं. दो हफ्ते पहले गरिमा गोयल ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो का टाइटल था Living Like DAYA BHABHI For 24 Hours Challenge. वीडियो में उन्होंने दयाबेन की मिमिक्री की थी. वो बिल्कुल दयाबेन की तरह तैयार हुईं. मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल तक सब सेम था.
वो दयाबेन का फेम डायलॉग भी बोलती नजर आईं. उन्होंने अपने डॉग को पेठालालजी भी कहकर बुलाया. साथ ही दयाबेन की तरह गरबा डांस भी किया. दो हफ्ते में गरिमा के वीडियो को 23.9 लाख व्यू (खबर लिखे जाने तक) मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, हालांकि, साथ में उनका ये भी मानना है कि दिशा वकानी को शो में कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.
आपको बता दें कि गरिमा शो, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो रोल कर चुकी हैं. वो एक एपिसोड में नजर आई थी, जिसमें उन्हें जेठालाल की दुकान पर देखा गया था.