अमेरिका ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड की टीम को 26 रन से हरा दिया है. आयरलैंड की टीम अमेरिका दौरे पर हैं. वह यहां 2 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने आई है.
सीरीज का दूसरा टी20 मैच गुरुवार को खेला जाएगा. भारतीय मूल के गजानंद सिंह ने इस मैच में अमेरिका की ओर से 42 बॉल में 65 रन की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 188 पहुंचा दिया.
इससे पहले अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं लग रहा था. अमेरिका ने अपने पहले 4 विकेट शुरुआती 5 ओवरों तक ही गंवा दिए, जबकि स्कोरबोर्ड पर अभी 16 रन ही टंगे थे. लेकिन इसके बाद नंबर 6 पर उतरे गयाना में जन्मे बाएं हाथ के बल्लेबाज गजानंद सिंह ने पारी को संभाला और मैच का रुख मोड़ने की शुरुआत कर दी.
उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छ्क्के जड़े. सुशांत मोदानी ने भी उनका बेहतरीन साथ निभाया और 39 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. मोदानी का यह डेब्यू मैच था. दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की.
अंतिम ओवरों में मार्टी केन ने सिर्फ 15 बॉल में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 39 रन ठोक टीम के टोटल में महत्वपूर्ण योगदान दिया. आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी (4/30) की घातक गेंदबाजी की थी लेकिन वह अमेरिका को यहां बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक पाए.
189 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम छह विकेट पर 162 रन ही बना पाई. आयरलैंड के कप्तानी एंडी बालबिर्नी (4) दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए लेकिन वह भी अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. तीसरे नंबर के बल्लेबाज लॉरकान टकर ने आयरलैंड की तरफ से सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाए. हालांकि, वह टीम को हार से नहीं बचा पाए.