सबसे अमीर एशियाई शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन-एमडी मुकेश अंबानी ने 2021 की 5 सबसे बेहतरीन किताबें बताई हैं। इनमें ‘टेन लेसंस फॉर ए पोस्ट-पैनडेमिक वर्ल्ड’, ‘प्रिंसिपल्स फॉर डीलिंग विद द चेंजिंग वर्ल्ड ऑर्डर: वाए नेशंस सक्सीड ऐंड फेल’ और ‘2030: हाउ टुडेज़ बिगेस्ट ट्रेंड्स विल कोलाइड ऐंड रिशेप द फ्यूचर ऑफ एवरीथिंग’ व अन्य शामिल हैं।
‘द रेजिंग 2020s’ भी इन किताबों में शामिल है.