AUS vs ENG, 2nd Test: Marnus Labuschagne ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, रनों के पहाड़ के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473/9 के स्कोर पर घोषित कर दी. मेजबान टीम की ओर से मार्नस लैबुशेन ने 103 रन की पारी खेली. इसी के साथ लैबुशेन पिंक बॉल टेस्ट में तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.



टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया को महज 4 के योग पर मार्कस हैरिस (3) के रूप में झटका लगा. यहां से डेविड वॉर्नर ने मार्नस लैबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया.
वॉर्नर लगातार दूसरी पारी में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. वॉर्नर ने 11 चौकों की मदद से 95 रन बनाए. उनके आउट हने के बाद लैबुशेन ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की
स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए ट्रैविस हेड के साथ 50 रन जुटाए. करीब 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी संभाल रहे स्मिथ ने 93 रन बनाए. उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 52, जबकि मिचेल स्टार्क ने 39 रन की पारी खेली.
294 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ 91 रन जोड़े. इसके बाद डेब्यूटेंट माइकल नेसर ने मिचेल स्टार्क के साथ 8वें विकेट के लिए 58 रन जोडकर टीम को विशाल स्कोर की ओर ला दिया. नेसर ने अपनी पहली टेस्ट पारी में 35 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने 3 शिकार किए, जबकि जेम्स एंडरसन को 2 विकेट हाथ लगे.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!