बीसीसीआई ने जारी किया IPL 2022 का Retention List, जानिए… किस टीम ने किसे रखा बरकरार…

आईपीएल मेगा नीलामी से पहले बीसीसीआई ने Retention List जारी कर दिया है. इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी नाम भी शामिल है. मंगलवार को संबंधित फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ियों को बरकरार रखा है.
वहीं, जारी किए गए Retention List में केएल राहुल, राशिद खान और हार्दिक पांड्या उन बड़े नामों में नहीं शामिल हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने बरकरार नहीं रखा है. ये तीन खिलाड़ी-अन्य खिलाड़ियों के साथ अब पूल में होंगे, जिसमें से दो नई आईपीएल टीमों, अहमदाबाद और लखनऊ के पास तीन-तीन (2 भारतीय, 1 विदेशी) होंगे. विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और एनरिक नॉर्टजे को बरकरार रखा गया है.
अंतिम सूची –
सीएसके : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).
केकेआर : आंद्रे रसेल (12 करोड़, 16 करोड़ पर्स से कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़).
एसआरएच : केन विलियम्सन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़).
एमआई : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़).
आरसीबी : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़).
डीसी : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, 8 करोड़ पर्स से कटेंगे), एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़).
आरआर : संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़).
पीबीकेएस : मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ पर्स से कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़).



error: Content is protected !!