छत्तीसगढ़ बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई, 57 बागी प्रत्याशियों को पार्टी से निकाला

भिलाई: प्रदेश के 15 नगरीय निकाय में आज चुनावी शोरगुल थम जाएगा। अपनी जीत तय करने के लिए राजनीतिक दलों ने आज पूरी ताकत झोंक दी है। जहां एक ओर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी की ओर से खुद सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में उतरे तो भाजपा के दिग्गजों ने भी चुनावी मैदान में जमकर पसीना बहाया। लेकिन देर शाम रिसाली के चुनावी मैदान से एक बड़ी खबर सामने आई है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार, तलाश कर रही पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने 57 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें से 23 नेता रिसाली और 34 नेता भिलाई से हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी नेताओं ने रिसाली के चुनावी मैदान में बागी होकर उम्मीदवारी कर रहे थे। मामले में संज्ञान लेते हुए पार्टी ने सभी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!