छत्तीसगढ़ बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई, 57 बागी प्रत्याशियों को पार्टी से निकाला

भिलाई: प्रदेश के 15 नगरीय निकाय में आज चुनावी शोरगुल थम जाएगा। अपनी जीत तय करने के लिए राजनीतिक दलों ने आज पूरी ताकत झोंक दी है। जहां एक ओर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी की ओर से खुद सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में उतरे तो भाजपा के दिग्गजों ने भी चुनावी मैदान में जमकर पसीना बहाया। लेकिन देर शाम रिसाली के चुनावी मैदान से एक बड़ी खबर सामने आई है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud FIR : बिलासपुर हाईकोर्ट में लिपिक एवं प्यून की नौकरी लगाने 15 लाख की ठगी, बेटा, बेटी एवं दामाद की नौकरी लगाने के लिए दिए थे रुपये, ST/SC एक्ट में फंसाने आरोपी दे रहा धमकी, शिवरीनारायण थाना में केस दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने 57 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें से 23 नेता रिसाली और 34 नेता भिलाई से हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी नेताओं ने रिसाली के चुनावी मैदान में बागी होकर उम्मीदवारी कर रहे थे। मामले में संज्ञान लेते हुए पार्टी ने सभी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पुरानी शराब भट्ठी कसेरपारा के पास महुआ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त, सक्ती पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!