विफलता और रिजेक्शन के बावजूद कैमरे के लिए मेरे पागलपन ने मुझे आगे बढ़ाया : धर्मेंद्र

अभिनेता धर्मेंद्र ने एक रिऐलिटी शो में कोरियोग्राफर गीता कपूर के ‘शुरुआत में विफलता और रिजेक्शन मिली होगी तो किस चीज़ ने आपको डटाए रखा’ सवाल पर कहा, “इस कैमरे के लिए मेरा पागलपन है, वो दीवानगी मुझे लिए फिरती है।” उन्होंने आगे कहा, “इससे इश्क है मुझे लगता है इसको भी मुझसे इश्क है, मेरा पैशन ही मुझे स्वस्थ और सुखी रखता है।”



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

हम आंख-मिचौली खेलते हैं, कभी मैं इसे तलाश कर लेता हूं और कभी ये मुझे तलाश कर लेता है, लेकिन हम दूर नहीं हुए : ऐक्टर

error: Content is protected !!