अभिनेता धर्मेंद्र ने एक रिऐलिटी शो में कोरियोग्राफर गीता कपूर के ‘शुरुआत में विफलता और रिजेक्शन मिली होगी तो किस चीज़ ने आपको डटाए रखा’ सवाल पर कहा, “इस कैमरे के लिए मेरा पागलपन है, वो दीवानगी मुझे लिए फिरती है।” उन्होंने आगे कहा, “इससे इश्क है मुझे लगता है इसको भी मुझसे इश्क है, मेरा पैशन ही मुझे स्वस्थ और सुखी रखता है।”



हम आंख-मिचौली खेलते हैं, कभी मैं इसे तलाश कर लेता हूं और कभी ये मुझे तलाश कर लेता है, लेकिन हम दूर नहीं हुए : ऐक्टर






