रूसी अरबपति व्लादिमीर पोतानिन की पूर्व पत्नी ने तलाक की एवज़ में मांगे ₹529 अरब

रूस के दूसरे सबसे अमीर शख्स व्लादिमीर पोतानिन की पूर्व पत्नी नतालिया ने तलाक की एवज़ में ₹529 अरब मांगे हैं। नतालिया नॉर्निकेल में व्लादिमीर की हिस्सेदारी के आधे हिस्से ($7 अरब) की मांग के साथ लंदन की एक अदालत पहुंची हैं। यह जेफ बेज़ोस और बिल गेट्स के बाद दुनिया के सबसे बड़े तलाक दावों में से एक है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : ठठारी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती निःशुल्क सायकिल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल का किया गया वितरण, मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर सरपंच संघ अध्यक्ष ऋषि बनाफर रहे मौजूद

दुनिया के 46वें सबसे अमीर शख्स हैं व्लादिमीर : ब्लूमबर्ग

Leave a Reply

error: Content is protected !!