फिल्मी करियर 9-5 की जॉब नहीं है, माता-पिता ने जीमैट परीक्षा देने को कहा था : कृति सेनन

अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा है, “फिल्मों में करियर को सुरक्षित नहीं माना जाता…यह 9-5 की जॉब नहीं है।” उन्होंने कहा, “आपकी फिल्में चल रही हैं तो आप चल रहे हो…जिस दिन नहीं चलेगी आपको कोई काम नहीं देगा।” बकौल सेनन, इसलिए उनके माता-पिता ने बैकअप के लिए उन्हें जीमैट प्रवेश परीक्षा देने को कहा था।
उस समय जीमैट का स्कोर 5 साल के लिए वैध होता था: कृति.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

error: Content is protected !!