लखनऊ फ्रेंचाइजी के मेंटोर बनते ही बोले गौतम गंभीर- जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है

पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने बतौर मेंटोर इंडियन प्रीमियर लीग की नई लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ते ही टीम को खिताब जिताने की इच्छा जाहिर की है। अपनी कप्तानी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को दो आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जिता चुके गंभीर ने कहा कि उनके अंदर अब भी जीतने की आग जलती है।



गंभीर ने ट्विटर के जरिए लखनऊ फ्रेंचाइजी के मेंटोर पद पर नियुक्त होने की बात की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, “फिर से प्रतियोगिता में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे लखनऊ आईपीएल टीम में शामिल करने के लिए डॉ. गोयनका का धन्यवाद।”

पूर्व क्रिकेटर ने लिखा,”जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है, एक चैंपियन की विरासत छोड़ने की इच्छा अभी भी मुझे जगाती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं बल्कि यूपी की आत्मा और भावना के लिए लड़ूंगा।”
RPSG ग्रुप के मालिक संजीव गोएनका (Sanjiv Goenka) ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर को अपने सहयोगी स्टाफ में शामिल किया है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

गोयनका ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के ‘बेदाग करियर रिकॉर्ड’ की सराहना की। फ्रेंचाइजी के मालिक ने एक बयान में कहा, “मैं उनके क्रिकेट दिमाग का सम्मान करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
गंभीर की नियुक्ति गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप की दूसरी बड़ी घोषणा है, जिन्होंने अक्टूबर में फ्रैंचाइज़ी को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

गंभीर के साथ, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के उनके साथी रहे विजय दहिया भी लखऊ फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर को सहायक कोच का पद संभालने की उम्मीद है। दहिया वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य टीम के मुख्य कोच हैं।

error: Content is protected !!