IAS ने बच्ची को अपनी कुर्सी पर बैठाया, दुनिया को दे दिया बड़ा संदेश… प्रेरणा देने वाली कहानी… पढ़िए विस्तार से…

एक आईएएस (IAS) की कुर्सी कितनी मुश्किल, कितनी मेहनत और कितना कुछ त्याग करने के बाद मिलती है. ये वो ही जान सकता है या तो जो आईएएस बनना चाहता है या फिर जो उनसे प्रभावित है और उनके काम का आदर-सम्मान करता है। हाल ही में एक आईएएस ने ऐसा पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया, जिसने लोगों को हिम्मत दी और यह बताया कि भई बड़े सपने देखो, पूरे होते हैं। देखोगे तो ही तो पूरे होंगे।



एक मासूम बच्ची को बैठाया कुर्सी पर

‘सेल्वाकुमारी जयाराजन’, आईएएस हैं। उन्होंने यह पोस्ट शेयर की। इसमें एक बच्ची उनकी कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है। वो लिखती हैं, ‘ये क्यूट लड़की एक दिन आईएएस बनना चाहती है। उसने मुझसे पूछा कि इस कुर्सी पर बैठने पर कैसा महसूस होता है ? मैंने उसे अपनी कुर्सी पर बैठने को कहा और पूछा कि कैसा फील हो रहा है ? वो बैठी और उसने कहा- अच्छा है। मैंने उसे बताया कि इस कुर्सी से तुम क्या पूरा कर सकते हो, इसकी कोई सीमा नहीं है तो कभी हार मत मानना।’

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

लोगों को बता दिया कि कैसे बने आईएएस

इसके बाद उन्होंने इसी पोस्ट के कमेंट में एक और पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लोगों को यह बताया कि आईएएस बनने के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए, क्या चीजें नहीं करनी चाहिए, क्या करना चाहिए। वो लिखती हैं कि यूपीएससी के लिए कड़ी मेहनत और अच्छे से उत्तर लिखने की स्किल यानी कि आपके हाथ और आपका दिमाग दोनों तेजी से काम करने चाहिए। आपको खुद से ही इसकी तैयारी करनी चाहिए, लिखने की प्रेक्टिस करनी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

ज्यादा किताबें ना खरीदें

उन्होंने इस पोस्ट में यह भी लिखा है कि ज्यादा किताबें ना खरीदें। और यह एग्जाम आपसे बहुत कुछ चाहता है आपको अपने दोस्त, सोशल मीडिया पर वेस्ट होने वाले टाइम का सही यूज करना होगा। जो इस तरह के बलिदान दे पाएगा वो ही आगे बढ़ पाएगा। कभी खुद पर शक ना करें। लोगों को उनकी यह राय काफी पसंद आई। उन्होंने उनका शुक्रिया किया।

बच्ची को उड़ान दी है आपने

साथ ही यूजर्स ने बच्ची को हौसला देने के लिए भी उनकी सराहना की। एक यूजर ने लिखा कि यह इस बच्ची के लिए हॉटसीट है। वहीं एक यूजर लिखते हैं, ‘मैम आपने बच्ची को कुर्सी पर बिठाकर उसे आईएएस बनने के विचार को अग्रिम पथ दे दिया है।’ बड़े सपने देखते रहें दोस्तों, अच्छा सोचने और बड़ी सोच रखने में कभी बुराई नहीं होती।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!