विराट कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद से इस फॉर्मेट में अभी कोई मुकाबला नहीं खेला है.
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour of South Africa 2021-22) के लिए रविवार को टीम इंडिया की चयन समिति की बैठक हुई. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे कप्तानी से मुक्त करने को लेकर चर्चा हुई. विराट ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया है. कई दिग्गज ये मांग कर चुके हैं कि विराट को वनडे की कप्तानी से भी मुक्त कर केवल टेस्ट में नेतृत्व का जिम्मा दिया जाना चाहिए.
भारत को साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर खेलना है. नए कोरोना वेरिएंट के चलते भारत का अफ्रीका दौरा एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है.
चयनकर्ताओं ने आज बैठक के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम का कप्तान बनाने को लेकर अपने विचार रखे हैं. हालांकि इसे लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
इसके अलावा आज चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक के दौरान रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे के स्थान पर टेस्ट कप्तान बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि रहाणे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना थोड़ा मुश्किल नजर आता है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के वनडे टीम में भविष्य और ईशान शर्मा (Ishan Sharma) को टेस्ट टीम में आगे मौका दिया जाए या नहीं इसे लेकर चर्चा हुई. चयनकर्ता नंबर-तीन पर बैकअप बल्लेबाज को लेकर भी थोड़ी चिंतित हैं. अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल को इस स्थान के बैकअप के रूप में रखा जा सकता है.









