भारत ने रद्द किया लेज़ के चिप्स के लिए उगाई जाने वाली आलू की किस्म पर पेप्सिको का पेटेंट

पौधे की किस्मों का संरक्षण करने वाले प्राधिकरण (पीपीवीएफआर) ने लेज़ के चिप्स के लिए उगाई जाने वाली खास आलू की किस्म एफसी5 पर पेप्सिको का पेटेंट रद्द कर दिया है। पीपीवीएफआर ने माना कि पेप्सिको बीज की किस्म पर दावा नहीं कर सकती। 2019 में पेप्सिको ने कुछ गुजराती किसानों पर यह आलू उगाने को लेकर मुकदमा किया था।
आदेश से अवगत हैं, इसकी समीक्षा कर रहे हैं : पेप्सिको इंडिया



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!