भारत ने 21 साल बाद जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू चुनी गईं विजेता

सोमवार को इज़रायल में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की 21-वर्षीय हरनाज़ संधू 70वीं मिस यूनिवर्स चुनी गईं। 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है।



2000 में लारा दत्ता ने भारत के लिए यह खिताब जीता था। वहीं, पराग्वे की नाडिया फरेरा पहली रनर-अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला स्वुने दूसरी रनर-अप रहीं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

मेक्सिको की ऐंड्रिया मेज़ा ने पहनाया मिस यूनिवर्स का ताज ऐंड्रिया मेज़ा ने जीता था मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब

error: Content is protected !!