मुंबई में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की रिकॉर्ड 372-रन से जीत के बाद आईसीसी ने टेस्ट टीमों की ताज़ा रैंकिंग का ऐलान किया है। भारत ने 3,465 अंक व 124 रेटिंग अंक के साथ नंबर-1 का स्थान फिर से हासिल कर लिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता न्यूज़ीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।









