PM Kisan Yojna: 4 दिन बाद करोड़ों किसानों के खाते में आ जाएंगे 4000 रुपए.. आपने नहीं किया है ये प्रोसेस तो जल्द कर लें

जल्द ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का पैसा मिलने वाला है। अगर आपने भी इस स्कीम के लिए अप्लाई किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कई किसानों के खाते में 2000 की जगह पूरे 4000 रुपये मिलेंगे।



पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। पीएम मोदी नए साल पर यह राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। नए साल पर यानी 1 जनवरी को किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। पीएम मोदी दोपहर को 12 बजे किसानों के खाते में पैसा जारी करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

बता दें जिन भी किसानों को 9वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है उन लोगों के खाते में 9वीं और 10वीं दोनों किस्तों का पैसा एकसाथ ट्रांसफर किया जाएगा। यानी इन लोगों के खाते में पूरे 4000 रुपये आएंगे।

केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है। यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है। ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं।

पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों की संख्या बढ़कर 12 करोड़ हो गई है। इस स्कीम में सरकार अब तक 9 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है। सरकार ने 1।58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं।

error: Content is protected !!