रसेल का मसल… 32 बॉल में जड़ दिए 90 रन, दिल्ली बुल्स की हुई हार, ग्लेडिएटर्स ने खिताब पर किया कब्जा

कैरिबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ​ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। रसेल ने महज 32 गेंदों पर 90 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली बुल्स को 56 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अबु धाबी टी10 लीग के पांचवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 10 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 159 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आंद्रे रसेल ने 32 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रनों का योगदान दिया।
जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम 10 ओवरों में सात विकेट पर 103 रन ही बना सकी। चंद्रपॉल हेमराज ने 20 गेंदों में पांच छक्के एवं दो चौकों की बदौलत 42 रनों की धुआंधार पारी खेली। ग्लेडिएटर्स की ओर से टाइमल मिल्स, वानिंदु हसारंगा और ओडियन स्मिथ ने दो-दो विकेट हासिल किए। वानिंदु हसारंगा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।



error: Content is protected !!