भारत मे बोला जाता है कि कोई काम छोटा या बड़ा नही होता है बस जरूरत है तो उसे समझने के लिए और अपने आपको उसी फील्ड में आगे बढ़ाने के लिए. यही कारण है जिसके चलते वर्तमान समय बहुत सारे ऐसे लोगो है जिन्होंने किसी भी काम को छोटा नही समझा और उसमें काफी ज्यादा महारत हासिल कर ली है. ऐसे ही एक आदमी है जिनका नाम गुरमीत सिंह जॉली है जिन्हें हम सभी शेरा के नाम से जानते है. शेरा ओर कोई नही बल्कि बॉलीवुड के भाईजान माने-जाने वाले सलमान खान के खास आदमी है.
शेरा पिछले काफी सालो से सलमान खान के साथ है और उनकी रक्षा कर रहे है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शेरा सलमान खान के बॉडीगार्ड है यही कारण है कि हर जगह शेरा सलमान खान के साथ नज़र आते है. शेरा सलमान खान के एक छोटे से बॉडीगार्ड का तोर पर उनके साथ जुड़े थे लेकिन उसके बाद वह दिन-प्रतिदिन सलमान खान के खास आदमी बनते गए. शेरा के बारे में बताए तो वह सिर्फ बॉडीगार्ड के ही तोर लर अभी तक के अपने जीवन मे करोड़ो रुपए कमा चुके है. शेरा के बारे में बताया जा रहा कि उनकी कुल सम्पति बॉलीवुड के बहुत सारे एक्टर्स से भी ज्यादा है. आइए आपको सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सम्पति के बारे में बताते हैं कि वर्तमान समय मे वह कितनी सम्पति के मालिक है. आपको बता दे शेरा के पास लक्शरी कार आउडी भी है.
बॉलीवुड के सितारों से भी ज्यादा सम्पति है शेरा के पास , है कुल इतनी संपति के मालिक
शेरा को वर्थमान समय मे शायद ही कोई हकग जो कि इन्हें नही जानता होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि शेरा पिछले काफी सालो से काफी ईमानदारी के साथ अपना फर्ज निभा रहे है. शेरा पिछले काफी सालो सलमान खान के बॉडी गार्ड है. शेरा की खुद की एक सिक्योरिटी वाली कंपनी भी है जिसका नाम टाइगर है. हालही में कैटरीना कैफ की शादी में भी शेरा की कंपनी टाइगर के ही बॉडीगार्ड सुरक्षा की थी. शेरा इन दिनों सभी जगह छाए हुए है क्योंकि जब से पता चला है कि शेरा के पास सम्पति बॉलीवुड के बहुत सारे सितारों से ज्यादा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शेरा के पास वर्तमान समय मे करोड़ो की सम्पति है. सूत्रों के माध्यम से पता चला है को शेरा के पास कुल 50 करोड़ से भी ज्यादा की सम्पति है. इसी के चलते शेरा के लिए बोला जा रहा है कि उनके पास बॉलीवुड के नामी सितारों से भी ज्यादा की सम्पति है.
सलमान खान देते है शेरा को सालाना करोड़ो रुपए , रहते है इस आलीशान बंगले में
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पास वर्तमान समय मे करोड़ो की सम्पति है जिसके चलते वह अपना जीवन बहुत ही शानदार और आलीशान तरीके से जीना पसन्द करते है. आप सभी की जानकारी के लिए एक बात बता दे की सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को सालाना 1.90 करोड़ से भी ज्यादा देते है. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो 1 करोड़ 90 लाख रुपए तो अकेले सलमान खान शेरा को सालाना देते है. शेरा वर्तमान समय मे जिस घर मे रहते है उसकी कीमत भी करोड़ो में है जिसके चलते यह बात साफ जाहिर होती है कि शेरा बहुत ही बहतरीन जीवन व्यतीत करते है.